DIDIHAT car accident: दर्दनाक सड़क हादसे में शाखा प्रबंधक और कैशियर की मौके पर ही मौत, खाई में पड़े मिले शव….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। अब तक ना जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनने को मिल रही है। सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां हुए भयावह सड़क हादसे में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक डीडीहाट के शाखा प्रबंधक और कैशियर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि यह भीषण सड़क दुर्घटना जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से 33 किमी दूर रणगांव के पास घटित हुई है। इस दर्दनाक हादसे की दुखद खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
(DIDIHAT car accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सागर विहार गांव के आवास विकास कालोनी निवासी रविकांत मेहता पुत्र गोपाल प्रसाद, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की डीडीहाट शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। बताया गया है कि वे बीते रोज राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के ग्राम बानना जाला निवासी बैंक के कैशियर त्रिवेणी माधव पलड़िया पुत्र नवीन चंद्र पलड़िया के साथ हल्द्वानी में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक जैसे ही उनकी कार बंदरलीमा और हचीला के बीच पहुंची तो रणगांव के पास 400 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता उस समय चला जब उनके डीडीहाट ना पहुंचने पर किसी अनहोनी की आंशका से पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर दोनों की खोजबीन में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उनके मोबाइल की लोकेशन तलाशी तो अंतिम लोकेशन हचीला के पास प्रदर्शित हुई। जिस पर पूरे क्षेत्र में काफी खोजबीन के बाद पुलिस को खाई में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार दिखाई दी। जिस पर रस्सियों के सहारे खाई में उतरे पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने कार को काटकर दोनों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(DIDIHAT car accident)