Dehradun Vipin Rawat Murder: विपिन ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम, इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग…
उत्तराखंड के देहरादून जिले से फिर एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है जहां एक कैफे में किसी बात को लेकर हुई हाथापाई के बीच चमोली के एक युवक की बेसबॉल से हत्या कर दी गई। इस घटना से न केवल इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बल्कि आक्रोश की लपटे पहाड़ तक भी पहुंच गई है। देहरादून और चमोली में जगह-जगह लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मामले पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में एसओ को निलंबित करने के निर्देश दे दिए हैं।
(Dehradun Vipin Rawat Murder)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा सड़क हादसे में दूल्हे के पिता, दीदी और भाभी समेत चार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली मूल निवासी विपिन रावत 23 नवंबर को अपनी एक दोस्त के साथ कैफे में गया था। इस बीच उसके दोस्त पर दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और जब विपिन बीच-बचाव में आया तो उसे भी बेसबॉल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तुरंत ही घायल अवस्था में उसे इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कोमा में चला गया और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद आज इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर लखीबाग चौकी के एसओ को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इस मामले में आरोपित विनीत अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
(Dehradun Vipin Rawat Murder)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: गहरी खाई में गिरी बारात की कार, चार लोगों की मौत की खबर, रेस्क्यू जारी