Rohit dasila Pithoragarh lieutenant: नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनेंगे पिथौरागढ़ के रोहित, बतौर टेक्निकल ऑफिसर हुआ चयन, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल….
बात जब भी देश की सेनाओं की होती है तो समूचे उत्तराखण्ड का नाम बड़े गर्व एवं सम्मान के साथ लिया जाता है। इसके पीछे उन सैकड़ों युवाओं की कहानियां हैं जो हमेशा से ही सेना में भर्ती होने को लालायित रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनने जा रहे हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सेरा उर्फ बड़ोली गांव निवासी रोहित सिंह डसीला की, जिनका चयन भारतीय नौ सेना में टेक्निकल ऑफिसर (सब-लेफ्टिनेंट) के पद पर हो गया है। रोहित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का एक है वहीं उनके गाँव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
(Rohit dasila Pithoragarh lieutenant)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना में अफसर बनेंगे करन नेगी, आल इंडिया लेवल पर हासिल की 81वीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के सेरा उर्फ बड़ोली गांव निवासी रोहित सिंह डसीला की, जिनका चयन भारतीय नौ सेना में टेक्निकल ऑफिसर (सब-लेफ्टिनेंट) के पद पर हुआ है। बता दें कि रोहित ने इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से प्राप्त की है ततपश्चात उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन में देहरादून से बीटेक किया। तदोपरांत उनका चयन मल्टीनेशनल कंपनी सिक्योर मीटर्स में हार्डवेयर इंजीनियर पद में हुआ था, बताया गया है कि अब भारतीय सेना में टेक्निकल अधिकारी पद में चयन होने के उपरांत 25 दिसंबर 2022 से नेवल अकैडमी केरल में उनकी ट्रेनिंग होगी।
(Rohit dasila Pithoragarh lieutenant)
यह भी पढ़ें- वाह भुला! उत्तराखंड के नितिन ने इंडियन कोस्ट गार्ड परीक्षा में देशभर में हासिल की छठवीं रैंक