Haldwani Scooty Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जिम से वापस लौटते समय हुआ हादसा…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है जहां हुए एक भयावह सड़क हादसे में बागेश्वर के रहने वाले एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं उसके गृह क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक युवक की उम्र महज 20 वर्ष बताई गई है।
(Haldwani Scooty Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मजखाली में अंगीठी की गैस लगने से युवक की मौत, महज 29 साल का था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के पोथिंग गांव निवासी योगेश गढ़िया पुत्र नंदन गड़िया वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में अपनी बहन के साथ रहता था। बताया गया है कि बीते बुधवार वह रोज की तरह स्कूटी से जिम गया था। लेकिन वापसी में जैसे ही उसकी स्कूटी गैस गोदाम रोड के पास पहुंची तो एकाएक सामने से आ रही पिकअप को पास देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक और जहां स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं योगेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर स्थानीय लोगों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे परिजनों को जैसे ही योगेश की मौत की खबर मिली तो परिजन बेसुध हो गए।
(Haldwani Scooty Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में कॉलेज को निकली छात्रा हुई लापता कहीं दिखे तो जरूर संपर्क करें