उत्तराखंड: पहाड़ में कॉलेज को निकली छात्रा हुई लापता कहीं दिखे तो जरूर संपर्क करें
By
Uttarakhand missing girl news: घर से कालेज के लिए निकली थी छात्रा, उसके बाद से कोई खबर नहीं, परिजनों ने लगाई राजस्व पुलिस से गुहार…
राज्य में अविवाहित युवतियों, नाबालिग किशोरियों के एकाएक लापता होने की खबरें लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है जहां बीते शनिवार को घर से कालेज जाने को निकली एक 21वर्षीय छात्रा लापता हो गई है। लापता किशोरी का नाम सुनीता नेगी बताया गया है। देर शाम तक भी जब भी जब सुनीता घर नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी खोज खबर शुरू कर दी। परंतु काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने राजस्व पुलिस में तहरीर देकर गुहार लगाई है। इसके अतिरिक्त परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर लापता सुनीता का फोटो पोस्ट कर आम जनता से परेशान परिजनों की मदद करने की अपील की है।
(Uttarakhand missing girl news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आ रहा गढ़वाल राइफल्स का फौजी जवान हुआ लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के ग्राम गंगोड़ा निवासी जीवन सिंह नेगी की 21 वर्षीय बेटी सुनीता नेगी बीते शनिवार से लापता है। इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र मवड़ा में बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुनीता के पिता जीवन सिंह नेगी ने बताया है कि बीते शनिवार दिनांक 21.01.2023 को उनकी बेटी सुनीता, घर से कालेज जाने के लिए निकली थी। परंतु उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। इसके अतिरिक्त उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक को सौंपी तहरीर में लापता सुनीता का हुलिया इस प्रकार बताया गया है। उम्र-21 वर्ष, कद- 5 फीट, रंग- गोरा, पहनावा – सलवार कमीज़ एवं हाथ में ग्रे रंग का एक बड़ा पर्स। परिजनों, स्थानीय लोगों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता सुनीता के बारे में कोई भी सूचना मिलती है , या वह कही भी नजर आती है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। 21 वर्षीय युवती को उसके परेशान माता पिता से मिलाने में मदद करे।
(Uttarakhand missing girl news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से एक और किशोरी हुई लापता, पोस्ट को शेयर कर परिजनों की मदद करें
पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा युवती का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे ⇓
जीवन सिंह नेगी (पिता)- 9720130226
राजस्व उपनिरीक्षक मवड़ा- 9456545621
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
