Connect with us
Uttarakhand news: Uncle fired at the marriage, 14-year-old nephew Paramjeet Kaur died in roorkee haridwar. Roorkee haridwar marriage news

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: शादी में चाचा ने खुशी के मौके पर की फायरिंग भतीजे को लगने से हो गई मौत

Roorkee haridwar marriage news: मातम में बदली शादी की खुशियां, घटना के बाद आरोपी चाचा हुआ फरार….

राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की तहसील क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक 14 वर्षीय किशोर की अचानक मौत होने से शादी की सारी ‌खुशियां मातम में बदल गई। बताया गया है कि यह दर्दनाक हादसा उस समय घटित हुआ जब डीजे पर डांस चल रहा था, इसी दौरान हुई हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है वहीं शादी के घर से दूल्हे की बारात निकलने की जगह किशोर की अर्थी उठने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
(Roorkee haridwar marriage news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सांड ने ले ली युवक की जान दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की तहसील क्षेत्र के बुग्गावाला के टांडा हसन गढ़ में बीते रोज एक युवती की शादी थी। बताया गया है कि जब शादी की मढ़ा रस्म के दौरान लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। गोली एक 14 वर्षीय किशोर के सीने में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। मृतक किशोर की पहचान परमजीत सिंह उर्फ काकू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शादी में शगुन लिखाने गया था। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी, मृतक उसी का भतीजा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दूसरी ओर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस विभाग की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।
(Roorkee haridwar marriage news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्री बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहे 12वीं के छात्र की मौत परिवार का था इकलौता चिराग

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!