Nakul Singh sainik school: बड़े भाई कर रहा है सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ाई अब छोटे भाई नकुल सिंह ने भी उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा, समूचे देश में 92वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान, बने उत्तराखंड टॉपर…
जहां एक ओर राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वहीं दूसरी ओर यहां के नौनिहालों में भी प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है। बीते दिनों जारी हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणामों में भी यह बात साफतौर पर देखने को मिली है। इसी बीच प्रवेश परीक्षा परिणामों की मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है जिसमें हरिद्वार जिले के रहने वाले नकुल सिंह ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड टॉपर बनने का मुकाम हासिल किया है। सबसे खास बात तो यह है कि उत्तराखण्ड टॉप करने के साथ ही नकुल ने समूचे देश में 92वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। नकुल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Nakul Singh sainik school)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के न्यू शिवालिक नगर निवासी नकुल सिंह ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणामों में ऑल इंडिया स्तर पर 92वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड टाप किया है। बता दें कि वर्तमान में पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र नकुल के पिता शिवकुमार तेवतिया जहां उत्तराखंड पुलिस में टिहरी के मुनिकी रेती थाने में तैनात हैं वहीं उनकी मां अंजू एक कुशल गृहिणी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि नकुल के बड़े भाई भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल में कक्षा नौ के छात्र हैं। बताते चलें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाला नकुल पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अच्छी रुचि रखता है। नकुल ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Nakul Singh sainik school)