Bageshwar Sainik School Result: प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चे सैनिक स्कूल के लिए चयनित
Bageshwar Sainik School Result: कपकोट के आदर्श प्राथमिक विद्यालय के 22 छात्रों का चयन हुआ सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए
एक और जहां उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा का हवाला देकर लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं वही इन्हीं के बीच कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो पहाड़ के सरकारी स्कूल में पढ़कर भी ऊंचे मुकाम हासिल कर जाते हैं। जी हां एक ऐसी ही खबर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां बागेश्वर जनपद के अंतर्गत कपकोट के आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 22 छात्रों का चयन सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में हुआ है। जो कि आपने आपने बड़े ही गर्व की बात है।(Bageshwar Sainik School Result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आयुष्मान बिष्ट ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा में हासिल की प्रथम रैंक
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 वनों में प्रवेश के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है इसमें बागेश्वर जिले के कपकोट के आदर्श प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चों ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए क्वालीफाई कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसके बाद पूरा देश उनकी तारीफ कर रहा है। विगत 8 जनवरी 2023 ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हुई थी। एनटीए ने परीक्षा परीक्षा पास करने वाले छात्रों का स्कोर वेबसाइट पर डाला है। अब स्कूलवार मेरिट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तिथि जारी होगी। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी है।महानिदेशक विद्यालय शिक्षा वंशीधर तिवारी ने विद्यालय के क्वालिफाइड छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देने के साथ ही अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक केडी शर्मा और समस्त शिक्षक पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।इस पूरे मामले में जहां एक और सोशल मीडिया पर विद्यालय की काफी सराहना हो रही है वहीं यह अपने आप एक आश्चर्य की बात भी है कि एक ही विद्यालय से 22 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में हुआ है।
यह भी पढ़ें- Gungun Kabadwal Sainik school: हल्द्वानी की गुनगुन ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
