Connect with us
Kathgodam car accident

उत्तराखण्ड

Kathgodam car Accident: गए थे कैंची धाम दर्शन करने कार जा समाई गहरी खाई में पुलिस बनी देवदूत

Kathgodam car Accident: कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन कर लौट रहे थे दिल्ली के पर्यटक, अचानक गहरी खाई में समा गई कार, देवदूत बनकर आई काठगोदाम पुलिस, रेस्क्यू कर बचाई घायलों की जान….

राज्य में सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। ऐसे में जहां शासन प्रशासन हादसे को रोकने के लिए नियमों, कानूनों एवं अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श कर रहा है वहीं पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीमें भी हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की जान बचाने की भरसक कोशिश कर रही है। ऐसी ही एक खबर आज नैनीताल जिले के काठगोदाम क्षेत्र से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड पुलिस ने तीन पर्यटकों का ससमय रेस्क्यु कर न सिर्फ उनकी जान बचाई बल्कि देवदूत बनकर मित्र पुलिस के अपने नाम को सार्थक साबित कर मानवता का परिचय भी दिया है।‌‌‌‌‌
(Kathgodam car Accident)
यह भी पढ़ें- Devendra Rawat Dream11: उत्तराखण्ड: देवेंद्र रावत बने करोड़पति dream11 से चमकी किस्मत

सोशल मीडिया पर नैनीताल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को दिल्ली से कैंची धाम मंदिर के दर्शन करने आए तीन पर्यटक वापस लौट रहे थे। लौटते समय जैसे ही उनकी आई-20 कार काठगोदाम के गुलाबघाटी क्षेत्र में पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। जिस पर स्थानीय लोगों व राह चलते लोगों द्वारा काठगोदाम पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष काठगोदाम अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अपने अथक प्रयासों से वाहन में संवार एक परिवार के तीन लोगों को न सिर्फ खाई से बाहर निकाला बल्कि उन्हें थाने के सरकारी वाहन से ब्रज लाल अस्पताल हल्द्वानी लाकर तत्काल भर्ती कराया। घायलों में मोहित मिश्रा पुत्र विजय शंकर निवासी डी-11, संजय मोहल्ला, भजनपुरा नोएडा दिल्ली, उनकी पत्नी प्रीति मिश्रा एवं पुत्र जितिशा मिश्रा निवासी शामिल हैं। काठगोदाम पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक परिवार की जान बच गई। बताया गया है कि पुलिस टीम में फिरोज आलम, प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, एएसआई मनोहर सिंह, एएसआई अरविंद सिंह, कानि0 लोकेश, कानि0 संतोष, कानि0 प्रमोद, कानि0 करतार शामिल थे।
(Kathgodam car Accident)

यह भी पढ़ें- Mamta purohit Bageshwar: शिक्षिका ममता को मिला साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार बड़ा प्रदेश का मान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!