Devendra Rawat Dream11: उत्तराखण्ड: देवेंद्र रावत बने करोड़पति dream11 से चमकी किस्मत
By
Devendra Rawat dream11: होली पर हुई रूपयों की बरसात, ड्रीम 11 से करोड़पति बने देवेंद्र रावत….
राज्य के रामनगर में होली पर इस बार रंगों की जगह पैसों की बरसात हुई है। जी हां…फेंटेसी लीग ड्रीम 11 से पहाड़ के एक और वाशिंदे की किस्मत बदल दी है। महज 49 रूपए की टीम बनाकर राज्य के एक और वाशिंदे का करोड़पति बनने का सपना पूरा हुआ है। बात हो रही है रामनगर के ढेला गांव निवासी देवेंद्र सिंह रावत की, जिन्होंने बीते रोज महिला प्रीमियर लीग डब्ल्यूपीएल में आयोजित मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर में अपनी टीम ड्रीम 11 पर बनाई थी।
मैच समाप्त होने पर न सिर्फ उनकी टीम को पहली रैंक हासिल हुई बल्कि वह मालामाल भी हो गए। और होली से ठीक पहले उनके खाते में 70 लाख रुपए भी आ गए हैं। इस खबर से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
(Devendra Rawat dream11)
यह भी पढ़ें- Ravindra Negi Dream11 Rudraprayag : दुकान चलाता था रविन्द्र, चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के ढेला गांव निवासी देवेंद्र सिंह रावत, एक रिसॉर्ट में काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह काफी लंबे समय से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे थे परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। इस बार न सिर्फ उनकी किस्मत चमकी बल्कि वह करोड़पति भी बन गए हैं। इस खुशी के अवसर पर देवेन्द्र का कहना है कि इन रूपयो से सबसे पहले अपना कर्ज उतारेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद कुछ पैसे अपने बच्चों का भविष्य संवारने में लगाएंगे तब जाकर बचे हुए पैसों के बारे में कुछ सोचेंगे। बहरहाल इस होली पर देवेन्द्र सिंह रावत के घर खुशियों की बरसात हो गई है जिससे उनके परिजन फूले नहीं समा रहे हैं और पूरे गांव में भी जश्न का माहौल है।
(Devendra Rawat dream11)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ड्रीम 11 से मालामाल हुआ पहाड़ का एक और युवा, लखपति बना दीपक
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
