Uttarakhand electricity unit rate: फिर बढ़ेगा आम जनमानस की जेबों का बोझ, अप्रैल से बढ़ सकती हैं बिजली की दरें…..
लगातार बढ़ रही मंहगाई के बीच राज्य के वाशिंदों की जेब का बोझ और अधिक बढ़ सकता है। जी हां आगामी अप्रैल माह से बिजली की दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। बताया गया है कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अबआयोग 23 मार्च को बढ़ी हुई दरें जारी करेगा। जो पूरे प्रदेश में आगामी वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू की जाएंगी। इस संबंध में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती का कहना है कि आयोग की बैठक में बिजली दरों पर चर्चा हुई है। अभी फाइनल ऑर्डर जारी नहीं हुआ है। आयोग 23 मार्च को नई दरें जारी करेगा। जो कि एक अप्रैल से लागू होंगी।
(Uttarakhand electricity unit rate)
यह भी पढ़ें- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के एनसीसी कैडेट का विदेश यात्रा कार्यक्रम के लिए चयन
बता दें कि इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। जिस पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावों पर गहन मंथन के बाद आयोग ने नियामक आयोग ने यूपीसीएल के प्रस्ताव में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इसी प्रकार, यूजेवीएनएल और पिटकुल के प्रस्तावों के सापेक्ष भी नियामक आयोग द्वारा कुछ बढ़ोतरी करने की संभावना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। परंतु इतना तय है कि अप्रैल से उपभोक्ताओं को नई बिजली दरों से भुगतान करना होगा। इसका प्रभाव प्रदेश के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
(Uttarakhand electricity unit rate)
यह भी पढ़ें- चमोली की बबीता जोशी और उनके पति मुकेश चंद राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए चयनित