Connect with us
Uttarakhand news: Earthquake shook again in two districts PITHORAGARH and Rudraprayag in 2023.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: दो जिलों में फिर भूकंप से डोल उठी धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Uttarakhand earthquake 2023: कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, बीती शाम रूद्रप्रयाग तो सोमवार तड़के पिथौरागढ़ अल्मोड़ा में आया भूकंप….

बीते रविवार शाम और आज सोमवार को उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप के झटको से डोल ग‌ई। रविवार शाम को जहां गढ़वाल मंडल में भूकंप के झटके महसूस किए गए वहीं सोमवार तड़के पिथौरागढ़ सहित सुदूर पश्चिम नेपाल में भी धरती भूकंप के झटको से डोल उठी। इसके झटके कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जनपद में भी महसूस किए गए। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। डरे सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल ग‌ए। खबर लिखे जाने तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
(Uttarakhand earthquake 2023)
यह भी पढ़ें- Uttarakashi earthquake News Today: उत्तराखंड में भूकंप से फिर डोल उठी धरती भागे लोग

आपको बता दें कि भूकंप के यह झटके सोमवार तड़के 5:30 बजे सीमांत पिथौरागढ़ में महसूस किए गए। इससे अल्मोड़ा से लेकर नेपाल तक की धरती डोल उठी। भूकंप का केंद्र जहां सुदूर पश्चिम नेपाल के बैतड़ी जिले में बताया गया है वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 बताई गई है।‌ उधर दूसरी ओर रविवार शाम को 8 बजकर 17 मिनट पर गढ़वाल मंडल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र रूद्रप्रयाग जिले में जमीन से 5 किमी अंदर बताया गया था वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई थी।
(Uttarakhand earthquake 2023)

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Earthquake Today: : फिर भूकंप के झटको से डोली पहाड़ की धरती, पिथौरागढ़ में था भूकंप का केंद्र

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!