Uttarakashi earthquake News Today: उत्तराखंड में भूकंप से फिर डोल उठी धरती भागे लोग
Uttarkashi Earthquake news today: उत्तरकाशी में भूकंप से डोल उठी धरती दहशत में आकर आधी रात को बाहर निकले लोग
इस वक्त सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां बीते रात 12.30 से 1.30 बजे के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोग दहशत में आ गए और आधी रात को ही घर से बाहर निकल गए। हालांकि जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सभी तहसीलों से दूरभाष पर लगातार जानकारी जुटाई जा रही है। भूकंप के झटके हल्के होने के कारण स्थानीय स्तर पर रिकॉर्ड नहीं किए जा सके हैं।
भूकंप के केंद्र की जानकारी के लिए आइएमडी से संपर्क किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व पौड़ी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलोजी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 2.4 मापी गई। इससे पहले 20 फरवरी को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लगातार उत्तराखंड में आ रहे इन भूकंप से अब लोगों के दिलों में दहशत व्याप्त है कि पता नहीं कब कोई बड़ा प्रलय हो जाए।(Uttarakashi earthquake News Today)
उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। अगर बात करें उत्तरकाशी जिले की तो 1991 में उत्तरकाशी में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। उस समय इसकी तीव्रता 6. 8 थी जिसमें 768 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल कहते हैं कि उत्तरकाशी जनपद भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील जोन-4 व 5 में स्थित है।
