Champawat Babita murder case: क्षेत्र में फैली सनसनी, परिजनों ने मंदिर के पुजारी पर जताया हत्या करने का अंदेशा, पुलिस जांच में जुटी….
आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से भी अब सनसनीखेज अपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही है। छोटी मोटी घटनाओं के साथ ही अब पर्वतीय जिलों से हत्या, लूट के मामले न सिर्फ उत्तराखण्ड वासियों की मान मर्यादा को कलंकित कर रहे हैं बल्कि लोगों में भी दहशत और खौफ पैदा कर रहे हैं। बीते दिनों जहां राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में हुए चौहरे हत्याकांड की खबर ने सभी को चौंका दिया था वहीं अब राज्य के चंपावत जिले में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। बताया गया है कि मृतका का शव बुधवार को चौकी गांव से करीब एक—डेढ़ किमी दूर जंगल के नजदीक सड़क किनारे पड़ा मिला। इस घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया गला घोंटकर युवती की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मृतका के परिजनों ने मंदिर के एक पुजारी पर हत्या करने का अंदेशा जताया है।
(Champawat Babita murder case)
यह भी पढ़ें- gangolihat Pithoragarh mass murder case: पिथौरागढ़ चौहरे हत्याकांड के आरोपी ने अपनी मां को फोन कर बताया पूरा प्लान
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के तल्ली चौकी निवासी सुरेश राम की 22 वर्षीय पुत्री बबीता का शव बुधवार को चौकी फूंगर गांव से कुछ आगे पैती खेल मैदान के पास बराबद हुआ। बताया जा रहा है कि बबीता को अंतिम बार मंगलवार शाम को इसी क्षेत्र में देखा गया था। इस संबंध में कोतवाल योगेश उपाध्याय का कहना है कि मृतका के गले में कुछ निशान मिले हैं। जिससे लग रहा है कि रस्सी या किसी अन्य चीज से उसका गला घोंटा गया होगा। उधर दूसरी ओर मृतका के पिता सुरेश ने क्षेत्र के ही एक मंदिर के पुजारी पर बबीता की हत्या करने का अंदेशा जताते हुए कहा है कि बबीता का मंदिर के पुजारी से पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। वर्तमान में पुजारी का विवाह होने के बाद से वह बबीता से दूर होने लगा, उन्होंने बताया कि बबीता को अपने रास्ते से हटाने के लिए ही पुजारी ने बबीता की हत्या की होंगी। परिजनों के शक पर फिलहाल पुलिस ने मामले में पुजारी से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
(Champawat Babita murder case)
यह भी पढ़ें- gangolihat murder case पिथौरागढ़: तिहरे हत्याकांड में आया नया मोड़, 16 घंटे बाद चौथा शव भी बरामद