Daksh karki new song: पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपनी पहचान बनाने में जुटे हैं दक्ष, नए गीत में देखने को मिला भावना कांडपाल और राहुल भट्ट का शानदार अभिनय….
अपने स्वर्गीय पिता लोकगायक पप्पू कार्की के पद चिन्हों पर चलते हुए दक्ष कार्की उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने में जुटे हुए हैं। उनके सुमधुर गीतों की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दक्ष के गीतों को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है फिर वो चाहे पिता के गीतों को दी गई दक्ष की आवाज हों या फिर उनके खुद के मधुर गीत, दर्शकों ने अपने प्यार से हमेशा से उनके गीतों का स्वागत किया है। इसी कड़ी में बाल गायक दक्ष कार्की का एक और खूबसूरत गीत ‘प्यारी भागा’ बीते दिनों पप्पू कार्की के आफिशियल यूट्यब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है।
(Daksh karki new song) यह भी पढ़ें- बाल गायक दक्ष कार्की का नया गीत हुआ रिलीज, दर्शकों ने दिया खूब प्यार
आपको बता दें कि बाल गायक दक्ष कार्की के इस नए गीत को दीपा नगरकोटी ने अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया है। दक्ष के इस नए गीत में जहां रणजीत सिंह का सुमधुर संगीत सुनने को मिला है वहीं युवा अदाकारा भावना कांडपाल एवं राहुल भट्ट द्वारा किए गए शानदार अभिनय ने गीत के विडियो की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए हैं। गीत को दीपक पुल्स द्वारा निर्देशित किया गया है। कोरियोग्राफर की भूमिका पंकज बोरा द्वारा निभाई गई है जबकि सुरज पटवाल द्वारा विडियो एडिटिंग का कार्य किया गया है। हमेशा की तरह दक्ष के इस गीत को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज दो दिनों के भीतर इसे 38 हजार से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है।
(Daksh karki new song)
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।