Bobby Dhami hockey asia cup: सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ बॉबी ने जमाई हैट्रिक, जीत के साथ ही फाइनल में पहुंचा भारत….
उत्तराखण्ड के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। फिर चाहे वो कोई प्रतियोगी परीक्षा हों या फिर खेल का मैदान, राज्य के होनहार युवाओं ने चहुंओर अपनी काबिलियत के दम ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले बॉबी सिंह धामी की, जिन्होंने ओमान में चल रहे जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ हैट्रिक जमाई।
(Bobby Dhami hockey asia cup)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बॉबी धामी का भारतीय जूनियर हॉकी टीम में चयन, वर्ल्ड कप में दिखाएंगे दमखम
बता दें कि बॉबी ने इस अहम मुकाबले 31 मिनट,39 मिनट और 55 मिनट में गोल किए। जिसके बदौलत भारतीय टीम दक्षिण कोरिया को 2-1 से शिकस्त देते हुए फाइनल मुकाबले के लिए जगह बनाने में कामयाब रही। शानदार प्रदर्शन के लिए बॉबी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया है। आपको बता दें कि मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले बॉबी धामी को ओमान में चल रहे जूनियर एशिया कप में भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने FIH जूनियर हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के लिए भी क्वालीफ़ाई कर लिया है।
(Bobby Dhami hockey asia cup)
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग के अमरदीप ने नेशनल गेम्स में जीते दो स्वर्ण पदक बढ़ाया प्रदेश का मान