DM Vandana Singh Chauhan: आईएएस अधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को लिया कैंची धाम मेले की तैयारियों का जायजा, 15 जून को कैंची धाम में लगने वाले विशाल मेले को देखते हुए आसपास के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के भी दिए निर्देश
नैनीताल जिले की जिम्मेदारी संभालने के बाद आईएएस अधिकारी वंदना सिंह चौहान विकास कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना ने कैंची धाम स्थापना दिवस के संबंध में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सैनीटोरियम नैनीबैंड बाईपास एवं भवाली नगर में बनाई जा रही पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान बाईपास पर लगे मलवे के ढेर को देखकर जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह चौहान बिफर पड़ी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह भगवान भरोसे बैठने से कुछ नहीं होगा। काम हमें ही करना पड़ेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के संबंधित अभियंता को चार दिवस के भीतर बाईपास मार्ग से मलबा हटाकर सड़क सही करने के भी निर्देश दिए।
(DM Vandana Singh Chauhan)
यह भी पढ़ें- नैनीताल की DM बनते ही वंदना सिंह ने दी हल्द्वानी वालों को बड़ी खुशखबरी
इसके अतिरिक्त उन्होंने आगामी 15 जून को कैंची धाम में लगने वाले विशाल मेले को देखते हुए आसपास के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। ताकि बच्चों को जाम में ना फंसना पड़े। उन्होंने कैंची धाम में बनाई गई पार्किंग में वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से लगाने एवं भवाली में बन रही मल्टी स्टोर पार्किंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
(DM Vandana Singh Chauhan)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेले की तैयारियां जोरों पर डीएम वंदना सिंह ने दिए निर्देश