Ranibagh Nainital Ropeway project: हाईकोर्ट ने निस्तारित की जनहित याचिका, रोपवे के संचालन से मिलेगी जाम के झाम से निजात, संगम होने के साथ काफी रोमांचक हो जाएगा सफर, जानिए उत्तराखण्ड सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में….
हल्द्वानी से सरोवर नगरी नैनीताल का सफर करने वाले लोगों को अब जल्द ही जाम के झाम से निजात मिल जाएगी। दरअसल उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने बीते दिनों राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट पर रोक लगाने को लेकर दायर जनहित याचिका को अंतिम रूप से निस्तारित कर दिया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर रोपवे का निर्माण करने, बलियानाला की भूगर्भीय परिस्थितियों का ध्यान में रखते हुए सुरक्षित रोपवे बनाने के आदेश पारित किए हैं। जिसके बाद अब उत्तराखंड सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही नैनीताल में न केवल जाम के झाम से लोगों को निजात दिलाएगा बल्कि इसके संचालन से परिवहन भी सस्ता होगा। इतना ही नहीं रोपवे के संचालन के बाद पर्यटक बगैर किसी जाम के रानीबाग से नैनीताल का सफर महज एक घंटे में पूरा कर लेंगे। अभी तक इस सफर को पूरा करने के सामान्यतः डेढ़ घंटे का समय लगता है। परंतु जाम लगने की स्थिति में नैनीताल से हल्द्वानी पहुंचने में दो से तीन घंटे भी लग जाते हैं।
(Ranibagh Nainital Ropeway project)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: रानीबाग रोपवे को लेकर हाईकोर्ट की सुनवाई, 3 साल बाद धरातल पर उतरेगा प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से अक्टूबर 2018 में रानीबाग से नैनीताल तक के रोपवे प्रोजेक्ट का डिजाइन तैयार किया गया था। जिसके मुताबिक करीब 11-12 किमी लंबाई के रोपवे प्रोजेक्ट में रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री से साढ़े तीन किमी में डाेलमार, वहां से 4.7 किमी में ज्योलीकोट और फिर तीन किमी हनुमानगढ़ी नैनीताल शामिल है। इन स्थानों पर क्रमशः लोअर टर्मिनल प्वांइट, टर्न स्टेशन, मिड टर्मिनल स्टेशन एवं अपर टर्मिनल स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। इतना ही नहीं इसके जरिए रानीबाग से महज 10 मिनट में काठगोदाम रेलवे स्टेशन की दूरी तय हो सकेगी। रोपवे के जरिये जहां पर्यटकों को जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी और वह सफर का रोमांच भी ले सकेंगे। वहीं यह लोगों को रोजगार और आय उपलब्ध कराने में काफी मददगार साबित होगा।
(Ranibagh Nainital Ropeway project)
यह भी पढ़ें- रानीबाग से नैनीताल की दूरियां सिमटकर हो जाएंगी कम रोप-वे प्रोजेक्ट की कवायद शुरू
बता दें कि राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की थी। जिसके बाद ही उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसका डिजाइन तैयार किया था। उस वक्त इस प्रोजेक्ट की लागत करीब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए आंकी गई थी, जो कि अब छः से सात करोड़ रुपए तक हो गई होगी। इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हनुमानगढ़ी में रिटेल शाप, फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स, पब्लिक कन्वीनियंस, ज्योलीकोट में ईको टूरिज्म रिजार्ट, रिटेल शाप, फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स, एवं एचएमटी-रानीबाग में थ्री स्टार होटल, मल्टी लेवल कार पार्किंग, रिटेल शाप, फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स, मल्टी काशन रेस्टोरेंट, फास्ट फूड रेस्टोरेंट भी बनाया जाना प्रस्तावित है।
(Ranibagh Nainital Ropeway project)