Uttarkashi car accident: मां का इलाज कराकर लौट रहे थे दोनों बेटे, हादसे में एक बेटे और मां की मौके पर ही हो गई मौत…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की एक ऐसी ही खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में समा जाने से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपनी मां का इलाज करवाकर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जो अभी भी जारी है।
(Uttarkashi car accident)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा आज बुधवार तड़के बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर मोरगी बैन्ड के पास उस समय घटित हुआ जब एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चिन्यालीसौड़ के ग्राम इंद्रा गांव की पवना देवी पत्नी रुकम सिंह और उनके 22 वर्षीय बेटे विकास सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में मृतका का दूसरा बेटा 25 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, दोनों सगे भाई सीएचसी चिन्यालीसौड़ से अपनी मां का इलाज करवाकर वापस लौट रहे थे। मृतक विकास भारतीय सेना में कार्यरत था
(Uttarkashi car accident)