Connect with us
Uttarakhand news: Big disclosure of Haldwani Ankit Chauhan murder case, girlfriend had bitten with a snake. Ankit murder case haldwani

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी अंकित हत्याकांड का बड़ा खुलासा प्रेमिका ने प्रेमी को डंसवाया था सांप से …

Ankit murder case haldwani: अंकित से पीछा छुड़ाने के लिए दिया हत्याकांड को अंजाम, हत्या का नया तरीका किया इजाद….

बीते शनिवार को राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में कार के अंदर संदिग्धावस्था में मिले युवा व्यवसाई अंकित चौहान के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद न केवल परिजनों द्वारा जताया गया हत्या का शक सही निकला बल्कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा हत्याकांड का ऐसा सनसनीखेज खुलासा किया गया जिससे न केवल पुलिस विभाग के होश उड़ गए बल्कि समूचे क्षेत्रवासी भी हैरत में आ गए। मंगलवार को जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित को सांप से कटवाकर काल का ग्रास बनाया गया था। यह नृशंस अपराध को अंजाम अंकित की प्रेमिका ने दिया था। पुलिस के मुताबिक पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से अंकित की प्रेमिका ने यह खौफनाक कदम उठाया। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है है। जबकि 4 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे है।
(Ankit murder case haldwani)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयावह सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी वन विभाग की गाड़ी एक की मौत

गौरतलब है कि हल्द्वानी के युवा व्यापारी अंकित चौहान (30) पुत्र स्व. धर्मपाल सिंह का शव बीते शनिवार को तीनपानी रेलवे क्राॅसिंग के पास उनकी कार के अंदर मिला था। अंकित का न केवल रामपुर रोड पर पुरानी कार खरीदने-बेचने का शोरूम था। बल्कि खानचंद मार्केट में ही उनका होटल भी था। वह एक नया होटल भी बना रहा था। शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस के जांच की सुई इस बात के दोनों ओर घूम रही थी कि सांप ने अंकित को खुद काटा है या फिर किसी ने सांप से उसे कटवाया है क्योंकि अमूमन सांप किसी को डंसता है, तो शरीर के किसी एक हिस्से को ही डंसता है, परंतु अंकित के दोनों पैरों पर सांप ने काटा था। जिससे पुलिस को उसकी हत्या का शक गहराता गया। जांच करने पर परिजनों के साथ ही पुलिस का शक सही निकला।
(Ankit murder case haldwani)

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: कार गिरी गहरी खाई में शिक्षक की गई जिंदगी अन्य 2 घायल

बता दें कि मंगलवार को एस‌एसपी पंकज भट्ट ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही उर्फ डॉली है, जो अंकित की प्रेमिका थी एवं अंकित से लाखों रुपये ऐंठ चुकी थी। अब वह अंकित से पीछा छुड़ाना चाहती थी, ऐसे में उसने एक सपेरे का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रात अंकित उसके घर पर ही था, जहां माही ने एक सपेरे को बुलाकर सांप के द्वारा उसे कटवाया गया, थोड़ी देर तक अंकित के तड़पने के बाद उसके दूसरे पांव पर सांप से उसे कटवाया गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी अंकित की लाश को लेकर रानीबाग की तरफ गए परन्तु कोई ठिकाना ना मिलने के कारण वह से हल्द्वानी की तरफ लौट आए और तीन पानी के पास उसकी कार के अंदर अंकित के शव को छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अंकित की प्रेमिका माही सहित चार आरोपी अभी फरार बताए गए हैं।
(Ankit murder case haldwani)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर जा रहे हैं जवान की रास्ते में गई जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!