IAS Vandana Chauhan News: सिटी मजिस्ट्रेट को दिए जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दायर करने के निर्देश, सब रजिस्ट्रार को लगाई कड़ी फटकार…..
भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के प्रावधानों के उल्लंघन की सूचना मिलने के बावजूद लगातार विवादित खातों में रजिस्ट्री की शिकायत मिलने पर नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने कड़ा एक्शन लेते हुए सब रजिस्टार हल्द्वानी एव रामनगर को तलब करते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के सख्त निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले में उन्होंने सब रजिस्टार द्वारा फर्जी एफिडेविट एवं रेरा के प्रविधानो के नियमों का उल्लंघन की जानकारी मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई अमल में ना लाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मामले की तुरंत जांच कर फर्जी एफिडेविट की जांच कर इसकी पुष्टि होने पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी सब रजिस्ट्रार को दिए।
(IAS Vandana Chauhan News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन 5 जनपद में होगा आधार कार्ड के दस्तावेजों का सत्यापन
इतना ही नहीं जिलाधिकारी वंदना ने सिटी मजिस्ट्रेट को भी गौलापार क्षेत्र की उन रजिस्ट्रीयो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिनमें रेरा के प्रावधानों के विषय में लगाया गया एफिडेविट फर्जी लग रहा है। उन्होंने कहा कि संदेशात्मक एफिडेविट फर्जी पाए जाने पर संबंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए एफआईआर दायर की जाए। बैठक में सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह , सब रजिस्टार पुरानी हल्द्वानी गोपाल सिंह बिष्ट , सदीप तिवारी,रामनगर प्रताप सिंह रावत आदि उपस्थित थे।(IAS Vandana Chauhan News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने मसूरी को दी बड़ी सौगात मिला पूर्ण तहसील का दर्जा