samarth portal uttarakhand registration: स्नातक में प्रवेश लेने को फिर खुलेगा समर्थ पोर्टल, आसान होगी इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं की राह….
उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं कक्षा की अंक सुधार परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक राज्य सरकार ने अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को स्नातक में दाखिला लेने के लिए समर्थ पोर्टल को पुनः खोलने का निर्णय लिया है। इसलिए अंक सुधार परीक्षा पास करने वाले छात्र और जो छात्र पूर्व में दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं वह यह खबर ध्यान से पढ़ें।
(samarth portal uttarakhand registration)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बग्वाली पोखर के अखिलेश नगरकोटी भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान…
दरअसल शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के राज्य विवि व उससे संबद्ध कॉलेजों में स्नातक के करीब 13 हजार सीटें रिक्त हैं। वही हाल ही में अंक सुधार परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है, जिसमें 12वीं कक्षा के 6923 छात्र–छात्राएं पास हुए हैं। ऐसे में राज्य सरकार स्नातक दाखिलों के लिए समर्थ पोर्टल को खोलने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिन छात्रों का दाखिला सीयूईटी न देने से गढ़वाल विवि और उससे संबद्ध कॉलेजों में नहीं हो पाया है। वह छात्र भी समर्थ पोर्टल के जरिए राज्य विवि और उसके संबद्ध कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं।
(samarth portal uttarakhand registration)
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड की वैशाली देश के प्रतिष्ठित चैनल डीडी न्यूज़ में बतौर एंकर हुई चयनित