Vipasha Viral video uttarakhand: राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अदवाड़ी नैनीडांडा में कक्षा 8 की छात्रा है विपाशा, अपनी मधुर गायकी से बनाया लोगों को कायल…
कौन है पहाड़ की ये सुर -कोकिला बेटी जो अपनी मधुर आवाज से आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आपको बता दें कि इतनी छोटी उम्र में गायिकी का ऐसा हुनर रखने वाली विपाशा पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के लुठ्या गांव की रहने वाली है। बिपाशा की आवाज में ऐसा जादू है जो हर किसी को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।
(Vipasha Viral video uttarakhand) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कौन है “पहाड़ी कृष” चमन जिसके स्टंट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देख हर कोई हैरान….
सोशल मीडिया पर वायरल विपाशा के गीत को लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। जिससे उसकी मां शांति देवी और पिता रमेश लाल काफी खुश हैं। उसके इस हुनर की तारीफ करते हुए उसके स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शाह ने बताया कि एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली विपाशा भविष्य में लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी एवं किशन महिपाल जैसे गायकों के साथ गीत गाना चाहती है।
(Vipasha Viral video uttarakhand) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के रोनाल्डो बने पिथौरागढ़ के हेमराज, जानिए इनकी खास बातें Uttarakhand Hemraj Johri
विपाशा कहती हैं कि उसने संगीत की शिक्षा कहीं से भी प्राप्त नहीं की है। पहाड़ के आम बच्चों की तरह ही वह भी 15 अगस्त, 26 जनवरी को स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपनी गायकी को हुनर को आगे बढ़ाती आई है। इसमें विशेष तौर पर उसे स्कूल के अध्यापकों का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। यही कारण है कि आज उसके गीत लोगों को पसंद आ रहे हैं। इस बेटी को अब जरूरत है तो बस एक अच्छे मंच की जहां से पहाड़ की ये बेटी संगीत की दुनिया में उड़ान भर सके।
(Vipasha Viral video uttarakhand)