अल्मोड़ा: जनपद स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता में सोनिया ने हासिल किया प्रथम स्थान
By
uttarakhand singing competition 2023: जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी सोनिया…
जनपद स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान 2023 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट अल्मोड़ा द्वारा दिनाक 21 व 22 सितंबर 2023 को किया गया जिसमें आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत द्वाराहाट,अल्मोड़ा की कक्षा 12 की छात्रा सोनिया ने शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अगले माह सोनिया राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सोनिया जनपद अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करेगी।
(uttarakhand singing competition 2023)
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की सविता मेहता नर्सिंग अधिकारी के लिए चयनित…..
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया प्रधानाचार्य अनिल कुमार पंत वरिष्ठ प्रवक्ता मोहन कांडपाल, के एन जोशी, श्रीमती भावना डांगी, राकेश तिवारी, कमल हरबोला, धीरेंद्र कुमार जोशी, हरि कृष्ण आर्य, गौरव जोशी, मुकेश चौधरी, श्रीमती रितु पांडे, गणेश खुल्बे, गिरधर कांडपाल, श्रीमती निम्मी, शुभम उन्याल, वरिष्ठ सहायक शंभू सिंह, गिरीश पुजारी, मोहन अधिकारी, अर्जुन, श्रीमती आशा गोस्वामी और उनके मार्गदर्शन शिक्षक मनीष कुमार भोज (प्रवक्ता) व शेखर चंद पुजारी (सहायक अध्यापक) को बधाई दी।
(uttarakhand singing competition 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की नेहा छा गई साउथ फिल्म इंडस्ट्री में PCO बूथ पर करती थी कभी काम…
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
