Connect with us
Uttarakhand news: now pauri garhwal Kotdwar Delhi train timing will run from this month. Kotdwar Delhi train timing

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : इंतजार हुआ खत्म अब इस महीने से चलेगी कोटद्वार दिल्ली ट्रेन….

Kotdwar Delhi train timing: बड़ी जानकारी आई सामने, इसी महीने से संचालित होगी कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार तक न‌ई ट्रेन….

Kotdwar Delhi train timing
गढ़वाल मंडल के लोगों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से दिल्ली का सफर यात्री अब इसी महीने से संचालित होने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन से कर सकेंगे। बता दे की यह ट्रेन कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार तक संचालित होगी इस ट्रेन के संचालन से गढ़वाल मंडल के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
(Kotdwar Delhi train timing)
यह भी पढ़ें- Good News: काठगोदाम से दिल्ली के बीच शुरू होने जा रही है वंदे भारत एक्सप्रेस…

बता दें कि मुरादाबाद रेलवे मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह रेलवे स्टेशन, ट्रैक व स्टेशन के भवनों का निरीक्षण किया तथा इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अक्टूबर माह के अंतिम तक कोटद्वार से दिल्ली के लिए चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।कोटद्वार से यह ट्रेन रोजाना रात्रि 10 बजे चलेगी तथा नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर से मेरठ होते हुए सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी।इसके बाद वापस आनंद विहार टर्मिनल से रात 09:45 बजे चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।
(Kotdwar Delhi train timing)

यह भी पढ़ें- PM Modi uttarakhand Visit: PM मोदी उत्तराखंड के दो जिलों को दे सकते है टनल की सौगात….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!