Kotdwar Delhi train timing: 27 अक्टूबर से चलेगी ट्रेन, रात 10 बजे होगी कोटद्वार से रवाना…
Kotdwar Delhi train timing
राज्य के गढ़वाल मंडल से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. बीते दिनों पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से नई दिल्ली के नई ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा के बाद अब भारतीय रेलवे ने आगामी 27 अक्टूबर से इसका संचालन शुरू करने की घोषणा कर दी है। उत्तरी रेलवे की ओर से जारी इस नई ट्रेन की समय सारिणी के मुताबिक यह ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात 10 बजे प्रस्थान करेगी तथा नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ से होते हुए सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 09:45 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।
(Kotdwar Delhi train timing)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सफर से पहले कोटद्वार दिल्ली ट्रेन का नया टाइम टेबल जरूर देख लीजिए
इस संबंध में मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को कोटद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 04396 का उद्घाटन होगा। उसी दिन पहली बार ये ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने नई ट्रेन को आनंद विहार से कोटद्वार के लिए 14089 और कोटद्वार से दिल्ली के लिए 14090 नंबर जारी किया है। बताते चलें कि इस नई ट्रेन के संचालन से न सिर्फ कोटद्वार बल्कि समूचे गढ़वाल क्षेत्र को फायदा होगा। कोरोना काल में मसूरी एक्सप्रेस का संचालन बंद होने के बाद से ही कोटद्वार वासी दिल्ली के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिस बाबत उन्होंने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखा था। सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कोटद्वार से दिल्ली के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की थी।
(Kotdwar Delhi train timing)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : इंतजार हुआ खत्म अब इस महीने से चलेगी कोटद्वार दिल्ली ट्रेन….