उत्तराखंड: सफर से पहले कोटद्वार दिल्ली ट्रेन का नया टाइम टेबल जरूर देख लीजिए
By
Kotdwar Delhi train time: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने साझा की समय सारिणी, जल्द शुरू होगी कोटद्वार से दिल्ली के लिए नई ट्रेन….
Kotdwar Delhi train time
उत्तराखण्ड के गढ़वाल मंडल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय रेलवे ने कोटद्वार से दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा संचालित करने की अनुमति दे दी है। बताया गया है कि यह ट्रेन प्रतिदिन रात को दस बजे कोटद्वार से रवाना होगी और सुबह करीब साढ़े चार बजे दिल्ली पहुंचेगी। उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भारतीय रेलवे की ओर से जारी समय सारिणी साझा कर यह जानकारी दी है।
(Kotdwar Delhi train time)
यह भी पढ़ें- Good News: टनकपुर से मथुरा के बीच चलने वाली ट्रेन को किया गया विस्तारित देखें नया समय
रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात को 10 बजे नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09:45 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।
(Kotdwar Delhi train time)
यह भी पढ़ें- Dehradun Pauri Roadways Bus: देहरादून पौड़ी रोडवेज बस सेवा फिर से हुई शुरू
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
