Manisha Rautela lieutenant Army: सेना में लेफ्टिनेंट बनी मनीषा, कोलकाता मिलिट्री कमांड के इस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में मिली पहली नियुक्ति….
Manisha Rautela lieutenant Army
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर राज्य के बेटों के साथ ही बेटियों की सैन्य क्षेत्रों में बढ़ती भागीदारी वाकई इस धरा के वीरभूमि सैन्यभूमि होने की सार्थकता को सिद्ध कर रही है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील के ग्राम तिपोला निवासी मनीषा रौतेला की, जिन्होंने चार वर्षीय कठिन प्रशिक्षण के बाद बीते दिनों मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल किया है। मनीषा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Manisha Rautela lieutenant Army)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गणाई गंगोली के गौरव सिंह को ऑल इंडिया थल सेना कैंप में हासिल हुई 14वीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील क्षेत्र के तिपोला गांव निवासी मनीषा रौतेला ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही ज्ञानदीप स्कूल से प्राप्त करने के उपरांत कनोसा कॉन्वेंट स्कूल रानीखेत से अपनी पढ़ाई जारी रखी। जिसके पश्चात उन्होंने आर्मी स्कूल रानीखेत से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके साथ ही उनका चयन मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए भी हो गया। जिसके बाद चार वर्षीय कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बताया गया है कि मनीषा को कोलकाता मिलिट्री कमांड के इस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में पहली नियुक्ति मिली है। बता दें कि मनीषा के पिता सुंदर सिंह रौतेला जहां रानीखेत के छावनी परिषद में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं वहीं उनकी माता नीमा रौतेला एक कुशल गृहिणी हैं।
(Manisha Rautela lieutenant Army)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: धारचूला के सुंदर धामी भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान….