उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: धारचूला के सुंदर धामी भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान….
By
Sundar Dhami lieutenant Army: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं सुंदर, ओटीए चेन्नई से हुए पास आउट…
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर बात सैन्य क्षेत्रों की करें तो राज्य के वीर बहादुर सपूत देश की सेनाओं में भर्ती होकर मां भारती की सेवा और रक्षा करने को हमेशा ही लालायित रहते हैं। मां भारती की रक्षा करने की चाह लेकर देश कि सेनाओं में सम्मिलित होने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र के चिचिंडा के दूरस्थ धामी गांव निवासी सुंदर धामी की, जो बीते शनिवार को चेन्नई OTA में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। सुंदर की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Sundar Dhami lieutenant Army)
यह भी पढ़ें- दाड़लाघाट गांव के शिवम भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान..
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक सुंदर धामी का परिवार वर्तमान में राज्य के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता में रहता है। एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुंदर के पिता नारायण सिंह धामी कुमाऊं रेजिमेंट की 5 कुमाऊं बटालियन से बतौर हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा वर्तमान में डीएससी में कार्यरत हैं। जबकि उनकी मां नंदा देवी एक कुशल गृहिणी हैं। बात अगर सुंदर की शिक्षा की करें तो सुंदर ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मानस एकेडमी से की है। जिसके उपरांत उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरी मल कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसी दौरान वर्ष 2022 में उन्होंने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके बाद उन्होंने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में दाखिला लिया, जहां से कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर आज वह भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हो गए हैं।
(Sundar Dhami lieutenant Army)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
