lakshya dharamsattu Santosh trophy: संतोष ट्रॉफी में खेलेंगे लक्ष्य, उत्तराखण्ड की फुटबॉल टीम में हुआ चयन….
lakshya dharamsattu Santosh trophy
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो संतोष ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाने जा रहे हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले लक्ष्य धर्मशक्तू की, जिनका चयन संतोष ट्रॉफी खेलने वाली उत्तराखण्ड की फुटबॉल टीम में हुआ है। आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता अमृतसर पंजाब में आयोजित की जाएगी। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की टीमें हिस्सा लेंगी।
(lakshya dharamsattu Santosh trophy)
यह भी पढ़ें- Anurag Dobhal Big Boss: उत्तराखंड के अनुराग डोभाल नजर आएंगे रियलिटी शो बिग बॉस में
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के महारगाड़ घाटी के कनोली गांव निवासी तथा वर्तमान में खत्याड़ी में रहने वाले लक्ष्य धर्मशक्तू का चयन संतोष ट्रॉफी के लिए उत्तराखण्ड की फुटबॉल टीम में हो गया है। बता दें कि लक्ष्य के पिता हीरा सिंह धर्मशक्तू जीबी पंत पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत है। लक्ष्य की अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(lakshya dharamsattu Santosh trophy)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बग्वालीपोखर की महिला पुलिस जवान प्रीति भंडारी टी-20 क्रिकेट टीम में चयनित….