Narendra Negi Padma shri award: कुमार विश्वास के बयान के बाद सोशल मीडिया पर फिर से एक बार ये मुद्दा उठा है कि आखिर नरेंद्र सिंह नेगी को अब तक क्यों नहीं दिया गया पद्म सम्मान…
Narendra Negi Padma shri award
श्रीनगर में इन दिनों बैंकुंठ चतुर्दशी का मेला चल रहा है जिसमें देशभर के कलाकार, साहित्यकार, कवि शिरकत कर रहे हैं। मंगलवार की रात अलकनंदा घाटी में मशहूर कवि कुमार विश्वास का रंग चढ़ा रहा। सोमवार रात को नरेंद्र सिंह नेगी का शानदार कार्यक्रम हुआ था। कुमार विश्वास ने कार्यक्रम की शुरुआत में बताया कि वो एक दिन पहले ही श्रीनगर पहुंच गए थे, उनकी सबसे बड़ी इच्छा थी कि वो गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को काव्यपाठ करते हुए सुनें। कुमार विश्वास ने कहा कि अब समय आ गया है कि नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार मिलना ही चाहिए, उत्तराखंड मे नेगी दा इसके सबसे बड़े हकदार हैं।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गढ़रत्न नरेंद्र नेगी को राष्ट्रपति से मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
कवि कुमार विश्वास ने उत्तरांखड सरकार और केंद्र सरकार से उत्तराखंड के प्रसिद्व लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री देने की मांग कर रहे हैं कवि कुमार का कहना है की उत्तराखंड के प्रसिद्ध कवि नरेंद्र सिंह नेगी के गीत, जो सरकारें बदलने की हिम्मत रखते है। उत्तरांखड के दुख दर्द को नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों के जरिए उठाया है। ऐसे जन कवि को पद्मश्री सम्मान मिलना चाहिए। कवि कुमार ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से भी इस विषय पर गुजारिश की, साथ ही ये भी कहा कि वे 3 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह से इस संबंध में बात करेंगे।
(Narendra Negi Padma shri award)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कौन हैं पहाड़ की सुर कोकिला विपाशा जो छाई हुई है सोशल मीडिया पर ….