Uttarakhand homeguard canteen facility: सेना के जवानों की तरह मिलेगी कैंटीन सुविधा, पुलिस एवं एनडीआरएफ की तर्ज पर प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा, मुख्यमंत्री ने दी होमगार्ड जवानों को कई सौगातें….
Uttarakhand homeguard canteen facility
उत्तराखण्ड में कार्यरत होमगार्ड जवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अब होमगार्ड जवानों को भी भारतीय सेना के जवानों की तरह सीएसडी कैंटीन की सुविधा प्रदान की जाएगी। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए होमगार्ड के विशेष कैंटीन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीते दिनों उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड जवानों को प्रतिवर्ष 12 आकस्मिक अवकाश देने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए देना होगा ये टेस्ट नियमावली में हुआ संशोधन
Uttrakhand homeguard news
इसके साथ ही उन्होंने होमगार्ड स्वयंसेवकों के कंपनी कार्यालय, ट्रांजिट कैंप व इमरजेंसी सर्च एवं रेस्क्यू सेंटर के लिए प्रदेश के कुल नौ स्थानों पर आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य के लिए 13 करोड़, 12 लाख रुपये की धनराशि भी राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जवानों के शस्त्र प्रशिक्षण के लिए प्रेमनगर में उपलब्ध भूमि पर इंडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जाएगा तथा जल्द ही 300 और पदों पर नए होमगार्ड भर्ती किए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों व एनडीआरएफ की तरह 9000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड जवानों को 200 रुपये प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा भी उन्होंने की।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: देहरादून में तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश