Jaskaran Gandhi Sam Bahadur: अपनी फिल्म ”सैम बहादुर” की अपार सफलता के बाद अभिनेता जसकरण ने किया उत्तराखण्ड का रूख, फिल्म में निभाया है आर्मी अफसर मेहर सिंह का महत्वपूर्ण किरदार….
Jaskaran Gandhi Sam Bahadur
उत्तराखण्ड की मनमोहक हसीन वादियां देश विदेश के लोगों के साथ ही नामचीन हस्तियों एवं फिल्मी सितारों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है। बात फिल्मी जगत से जुड़े लोगों की करें तो फिल्मी सितारे अक्सर अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए या फिर पहाड़ की वादियों में फुरसत के पल बिताने यहां पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में अब वालीवुड अभिनेता जसकरण सिंह गांधी उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। बता दें कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बॉयोपिक फिल्म ”सैम बहादुर” की अपार सफलता के बाद अभिनेता जसकरण ने उत्तराखण्ड का रूख किया है। उन्होंने इस फिल्म में आर्मी अफसर मेहर सिंह का महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। बीते एक दिसम्बर को पर्दे पर रिलीज़ हुई यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हुई है। हरिद्वार पहुंचे अभिनेता जसकरण ने फिल्म को अपना असीम प्रेम देने के लिए दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में पहुंचे अनुपम खेर, यही करेंगे अपनी नई फिल्म की शूटिंग
Jaskaran Gandhi Haridwar Uttarakhand
आपको बता दें कि अभिनेता जसकरण सिंह गांधी , अपनी पत्नी रिद्धिमा तिवारी के साथ हरिद्वार पहुंचे हैं। अभी तक कई टीवी धारावाहिक में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके जसकरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, इस फिल्म में उनका आर्मी अफसर मेहर सिंह का किरदार 23 साल के लंबे इंतजार का फल है। इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि उनके किरदार के साथ ही यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। उन्होंने देश के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि खुद पर विश्वास रखें। जिंदगी में सफल होने के लिए कई साल की मेहनत लगती है। आपको बता दें कि सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली ”सैम बहादुर” फिल्म में विक्की, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। इसके साथ ही सेट डिजाइन, वीएफएक्स, सभी कलाकारों की शानदार एक्टिंग और डायलॉग ने भी दर्शकों का दिल जीता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अभिनेता अभय देओल फिल्म शूटिंग के लिए पहुंचे नैनीताल की हसीन वादियों में