Dishank Singh CDS exam: वर्तमान में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं इम्फॉमेशन टेकनोलॉजी के छात्र है दिशांक, कड़ी मेहनत एवं कठोर अनुशासन से पाया मुकाम….
Dishank Singh CDS exam
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनका चयन आईएमए में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं इम्फॉमेशन टेकनोलॉजी के होनहार छात्र दिशांक सिंह की, जिन्होंने हाल ही में सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर आई.एम.ए. इंडियन मिलिट्रि एकेडमी में चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार और विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- बधाई : उत्तराखंड की ज्योति बिष्ट सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
बता दें कि उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेन्द्र दास महाराज, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के प्रो. डॉ. संजय शर्मा और डॉ. प्रदीप सेमवाल ने बधाई देते हुए दिशांक के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामंनाए दीं। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र दिशांक के माता पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिशांक बचपन से ही सेना मे जाने का जज्बा रखते थे। हाल ही में दिशांक ने सी.डी.एस. की परीक्षा पास की है और आई.एम.ए. मे जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे है। उन्होंने दिशांक ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि अपनी कड़ी मेहनत, कठोर अनुशासन और बुलंद हौसलों से हासिल की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अर्जुन रौतेला ने सीडीएस परीक्षा में हासिल की 123 वी रैंक बढ़ाया प्रदेश का मान