UTTARAKHAND cadets Republic day: अल्मोड़ा की निधि कार्की और वैशाली बिष्ट गणतंत्र दिवस परेड में लेंगी हिस्सा, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से कर रही है पढ़ाई…
UTTARAKHAND cadets Republic day
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियों के बलबूते समूचे उत्तराखण्ड का मान बढ़ाने वाली ऐसी ही राज्य की दो प्रतिभावान बेटियों की खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां 77वीं यूके बटालियन एनसीसी की दो कैडेट्स आगामी 26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होंगी। जी हां… हम बात कर रहे हैं सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत एनसीसी कैडेट निधि कार्की और बीए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत कैडेट वैशाली बिष्ट की, जो आगामी गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ में कदम ताल करते हुए नजर आएंगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घरों पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली जिले की स्मिता गणतंत्र दिवस परेड में होंगी शामिल…..
NIDHI KARKI VAISHALI BISHT ALMORA
आपको बता दें कि दोनों छात्राओं की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में भी खुशी का माहौल है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए उनका चयन होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रवीण बिष्ट, डीएसडब्ल्यू प्रो. शेखर चंद्र जोशी, एएनओ कैप्टन डीएस बिष्ट ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के चार एनसीसी कैडेट्स बनेंगे गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा