Mayank Bungla NDA: मयंक ने नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा से उत्तीर्ण की है इंटरमीडिएट की परीक्षा, विद्यालय की प्रबंध निदेशक सुरेन्दर कौर तथा प्रधानाचार्य ने दी बधाई…
Mayank Bungla NDA
उत्तराखंड के युवा और बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यहां के युवा आज अपनी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर चारों ओर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक ओर होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा क्षेत्र के रहने वाले मंयक सिंह बुंगला की। जिनका चयन एनडीए में हो गया है। उनके चयन से परिवार तथा स्कूल परिसर में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा के ईशांश का एनडीए में चयन, आप भी दें बधाई
बता दें कि मंयक ने वर्ष 2022 में नोजगे पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मंयक एनसीसी कैडेट भी रह चुके हैं।मंयक के पिता हयात सिंह बुंगला खटीमा में पूर्ति निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बताते चलें कि मंयक बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थे।उनका सपना था कि वह डीफेंस में जाए। बीते 11 जनवरी को उनका यह सपना पूरा हो गया। विद्यालय की प्रबंध निदेशक सुरेन्दर कौर तथा प्रधानाचार्य ने विद्यालय के पूर्व छात्र मयंक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: खटीमा के शुभम महरा एनडीए में चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान….