Himanshu Pandey Gold Medal: कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वे दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित हुए हिमांशु पाण्डेय, इससे पहले यूजीसी की परीक्षा में भी प्राप्त कर चुके हैं सफलता….
Himanshu Pandey Gold Medal
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वे दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले हिमांशु पाण्डेय की। बता दें कि हिमांशु को एमएससी भूगोल में गोल्ड मेडल मिला है। सबसे खास बात तो यह है कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे हिमांशु, यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। हिमांशु की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भुला फेम वाले RJ रजत जोशी को मिलेगा गोल्ड मेडल, पत्रकारिता के रहे टॉपर..
Himanshu Pandey haldwani
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पुरानी आईटीआई निवासी हिमांशु पांडे ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग स्कूल से प्राप्त करने के उपरांत डीएसबी, नैनीताल से बीएससी की डिग्री हासिल की। तदोपरांत उन्होंने भूगोल विषय से एमएससी में प्रवेश लिया। वर्तमान में वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल से ही पीएचडी कर रहे हैं। बता दें कि उनके पिता नन्दा बल्लभ पांडे जहां एनएचपीसी बनबसा में कार्यरत हैं वहीं उनकी माता लीला पांडे एक कुशल गृहिणी हैं। हिमांशु ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- Priyanka dangwal IIT kerala: उत्तराखंड की प्रियंका डंगवाल बनी गोल्ड मेडल के साथ केरल IIT टॉपर