Kavita valdiya Pithoragarh UGC net: कविता ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, बीते वर्ष भी प्राप्त किया था राजनीति विज्ञान में गोल्ड मेडल…
Kavita valdiya Pithoragarh UGC net
उत्तराखंड की बेटियां आज अपनी मेहनत एवं लगन से सफलता का लहर परचम लहरा अपने क्षेत्र तथा परिवार का नाम गौरवान्वित कर रही हैं। इसी कड़ी में हम आपको राज्य की एक और ऐसी होना हर बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी काबिलियत से अपने परिवार का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ जिले के सिमलकोट तथा मूल चंद्रभागा निवासी कविता वल्दिया की। जिन्होंने राजनीति विज्ञान विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: खटीमा के कैलाश जोशी ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ परीक्षा
UGC net result 2024
बता दें कि कविता बचपन से ही पढ़ाई में होनहार छात्रा रही है। पिछले ही वर्ष कविता ने राजनीति विज्ञान में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। बताते चलें कि कविता के पिता दलीप सिंह मां भगवती ट्रेनिंग स्कूल का संचालन करते हैं तथा माता उषा ग्रहणी हैं। सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देती है ।बेटी की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गैरसैंण की अंजली ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट की परीक्षा, आप भी दें बधाई