Connect with us
Amba Samant Pithoragarh Uttarakhand

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ की अंबा सामंत ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान, कर्तव्यपथ पर किया परेड का नेतृत्व

Amba Samant Pithoragarh Uttarakhand: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है अंबा, गणतंत्र दिवस परेड में किया आर्मी डेंटल कॉर्प्स और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) के मार्च पास्ट का नेतृत्व…

Amba Samant Pithoragarh Uttarakhand
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।‌ आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी काबिलियत से समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के उरई देवलथल की रहने वाली अंबा सामंत की, जिन्होंने बीते 26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर आयोजित हुई गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आर्मी डेंटल कॉर्प्स और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) के मार्च पास्ट का नेतृत्व कर न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का भी मान बढ़ाया है। अंबा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है और उनके माता-पिता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पौड़ी की आरूषि नेगी ने छू लिया आसमां, बनी पायलट बढ़ाया एस्ट्रोनॉट बनने की दिशा में कदम

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि से समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान करने वाली अंबा ने आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस से स्नातक की डिग्री हासिल की है। इस दौरान उन्होंने एनसीसी में बी और सी सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंबा के पिता गोविंद सामंत जहां एक भूतपूर्व सैनिक हैं वहीं उनकी माता देवेंद्री सामंत एक कुशल गृहिणी हैं। अंबा सामंत दिसंबर 2020 में आर्मी डेंटल कॉर्प्स में कैप्टन बनीं। वर्तमान में उनका परिवार हरिद्वार जिले के रूड़की में रहता है। आपको बता दें कि कर्तव्य पथ पर (एएफएमएस) ने इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग किया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की पल्लवी ने उत्तीर्ण की ग्रेड B परीक्षा, बनी RBI में अधिकारी, मां चलाती है दुकान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!