USET Exam Result 2024: मूल रूप से जिले के कालाढूंगी क्षेत्र के रहने वाले हैं विकास, वर्तमान में कर रहे हैं पीएचडी…
USET Exam Result 2024
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते दिनों को घोषित हुए उत्तराखंड यूसेट के परिणामों में राज्य के भी अनेकों होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित की है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें भी इस परीक्षा में भी सफलता मिली है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र के रहने वाले विकास भट्ट की। विकास की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग के आशीष रौतेला नायब तहसीलदार के लिए चयनित, संवार चुके हैं कई युवाओं का भविष्य…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में विकास ने बताया कि उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर से परास्नातक एमएससी की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वह गणित विषय में शोध कार्य कर रहे हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके पिता गोपाल दत्त भट्ट एवं माता गीता भट्ट की खुशियों का ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें– बधाई: चमोली के पंकज सती ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान