Connect with us
Shailesh Matiyani Award 2023

उत्तराखण्ड

Shailesh Matiyani Award 2023: उत्तराखंड के 17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार

Shailesh Matiyani Award 2023: उत्तराखण्ड सरकार ने की वर्ष 2023 के लिए मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार की घोषणा, 17 शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार…

Shailesh Matiyani Award 2023
उत्तराखण्ड सरकार ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023 की घोषणा कर दी है। इस संबंध में जारी सूची के मुताबिक उल्लेखनीय प्रदर्शन और गुणात्मक सुधार के लिए प्रारंभिक शिक्षा में 11, माध्यमिक शिक्षा में छह एवं शिक्षक प्रशिक्षण संवर्ग से एक शिक्षक समेत कुल 17 शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें छः शिक्षिकाऐं भी शामिल हैं। बताया गया है कि इस पुरस्कार के लिए इस बार जहां पौड़ी गढ़वाल जिले से सर्वाधिक तीन शिक्षकों का चयन हुआ है वहीं नैनीताल और चंपावत जिले के दो-दो शिक्षकों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Shailesh Matiyani Award: उत्तराखंड में कब से और क्यों दिया जाता है शैलेश मटियानी पुरस्कार? ..

इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले के राउप्रावि नगर क्षेत्र कोटद्वार के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद, चमोली जिले की राउप्रावि वीणा की कुसुमलता गड़िया, उत्तरकाशी जिले के प्राथमिक विद्यालय वीरपुर डुंडा की कुसुम चौहान, देहरादून जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूड़पुर सहसपुर की सुमन चमोली, टिहरी के प्राथमिक विद्यालय तपोवन नरेंद्रनगर की कंचन बाला, रुद्रप्रयाग जिले के प्राथमिक विद्यालय जाबरी अगस्त्यमुनि की अरुणा नौटियाल, चंपावत के प्राथमिक विद्यालय गागर पाटी के खड़क सिंह बोरा, बागेश्वर जिले के जूनियर हाईस्कूल करुली के नरेंद्र गिरी, नैनीताल के प्राथमिक विद्यालय नाईसेला भीमताल की डाॅ. भावना पलड़िया, पिथौरागढ़ जिले के प्राथमिक विद्यालय जाजर चिंगरी मूनाकोट के चंद्रशेखर जोशी एवं अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला ताड़ीखेत के राम सिंह को वर्ष 2023 के लिए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के 17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार देखें सूची….

इसी तरह माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों में जीआईसी सेंधीखाल पौड़ी के दौलत सिंह गुसांई, जीआईसी कासमपुर बहादराबाद हरिद्वार के राजेंद्र कुमार, राउमावि महरागांव भीमताल जिला नैनीताल के डाॅ. प्रदीप कुमार उपाध्याय, जीआईसी लोहाघाट चंपावत के श्याम दत्त चौबे एवं जीआईसी दिनेशपुर जिला ऊधमसिंह नगर के प्रधानाचार्य डाॅ. मधुसुदन मिश्र का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव जिला पौड़ी से डाॅ. नारायण प्रसाद उनियाल को भी वर्ष 2023‌ के शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शिक्षकों को प्रतिवर्ष शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शिक्षक भरत गिरी गोसाई को मिला राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार बड़ा प्रदेश का मान….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!