Tehri Garhwal car accident: परिवार के बीमार सदस्य को दिखाने देहरादून जा रहे थे कार में सवार लोग, तभी हो गया यह दुखद हादसा…
Tehri Garhwal car accident
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक अब शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सुनने को ना मिलती है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार में सवार सभी छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार छह लोग परिवार के एक बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून जा रहे थे। इसी दौरान यह दुखद हादसा घटित हो गया। मृतकों में अधिकांश के एक ही परिवार का सदस्य होने की जानकारी सामने आई है। इस हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसर गया है।
Tehri Car Accident Today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से एक कार बीते मंगलवार को देहरादून की ओर जा रही थी। बताया गया है कि मंगलवार देर रात जैसे ही कार टिहरी में नैनबाग यमुना पुल के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। लेकिन पुलिस को हादसे की सूचना बुधवार शाम को मिली। बुधवार दोपहर तक भी जब कार में सवार लोगों का कोई पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को घटना का पता चला, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस संबंध में नैनबाग तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममंगाई ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।
मृतकों के नाम
प्रताप(30) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
जसीला(25) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
विरेन्द्र(28) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
विनोद(35) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
मुन्ना(38) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उत्तरकाशी
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।