Sainik school ghorakhal result 2024: अर्दिक ने कड़ी मेहनत से उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल की परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान….
Sainik school ghorakhal result 2024
राज्य के होनहार युवा आज जहां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वहीं यहां के नौनिहालों ने भी चहुंओर अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। बीते रोज जारी हुए आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणामों में भी राज्य के अनेकों नौनिहालों ने सफलता अर्जित कर अपने माता-पिता एवं गृहस्थ जनपदों के साथ ही समूचे राज्य का मान बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार छात्र से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल हुई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रहने वाले आर्दिक कोहली की, जिन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लालकुआं के सार्थक को बधाई उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा
बता दें कि वर्तमान में आर्दिक, सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल लालडांट हल्द्वानी में आठवीं कक्षा के छात्र हैं। उनकी इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदिरा पंत ने उन्हें बधाई देते हुए आर्दिक के उज्जवल भविष्य की कामना की है। आर्दिक ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ।
यह भी पढ़ें- बधाई: चम्पावत के अक्षय ने उत्तीर्ण की UKPSC परीक्षा बने सहायक अभियंता…..