Uttarakhand Holi holiday 2024: मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल कालेज और कार्यालय, जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जिलाधिकारी ने लिया बढ़ा फैसला….
Uttarakhand Holi holiday 2024
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आगामी 26 मार्च यानी मंगलवार को छरड़ी पर स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक जनपद नैनीताल के अन्तर्गत समस्त कार्यालयों / संस्थानों में (बैंक/कोषागार/उप कोषागार को छोड़कर) घोषित किये गये स्थानीय अवकाशों में आंशिक संशोधन करते हुये दिनांक 24 सितम्बर 2024 को अष्टमी श्राद्ध (अष्टका) हेतु घोषित किये गये अवकाश के स्थान पर दिनांक 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को होली का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। अर्थात अब नैनीताल जिले के सभी स्कूल कालेज एवं सरकारी कार्यालय भी मंगलवार को बंद रहेंगे। हालांकि यह स्थानीय अवकाश बैकों, कोषागार व उपकोषागारों में प्रभावी नहीं होगा।
आपको बता दें कि इस बार 24 मार्च को होली दहन होने के पश्चात रंगों वाली होली यानी छरड़ी पहाड़ एवं मैदान में अलग अलग दिन मनाई जा रही है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में जहां छरड़ी/धुलंडी 25 मार्च यानी आज मनाई जा रही है वहीं कुमाऊं के सुप्रसिद्ध रामदत्त पंचाग के हिसाब से पर्वतीय क्षेत्रों में छरड़ी 26 मार्च यानी मंगलवार को खेली जाएगी। राज्य सरकार द्वारा 25 मार्च को तो सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था परंतु तिथि में परिवर्तन होने के कारण अभी तक पर्वतीय जिलों में 26 मार्च को मनाई जाने वाली छरड़ी पर अवकाश घोषित नहीं किया गया था। इससे पहले बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी 26 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया था।