Connect with us
Diwan Singh adhikari dream11 Champawat

उत्तराखण्ड

चंपावत के दीवान की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति, करते हैं होटल में काम

Diwan Singh Dream11 Champawat: बीते दो वर्षों से किस्मत आजमा रहे थे दीवान, अब लगी लाटरी, जीत लिए दो करोड़ रुपए….

Diwan Singh Dream11 Champawat
युवाओं को मालामाल बनाने का ख्वाब दिखाने वाली क्रिकेट फैंटेसी लीग ड्रीम 11, लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने का भी काम कर रही है।‌ खासतौर पर उत्तराखंड के ही अनेकों युवाओं ने इन फेंटेसी लीग पर अपनी किस्मत आजमा कर करोड़पति बनने का सफर तय किया है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां बाराकोट ब्लॉक के एक युवा की किस्मत चमक गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं रैगांव के रहने वाले दीवान सिंह अधिकारी की, जो शुक्रवार को खेलें गए चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 पर बनाकर दो करोड़ रुपए जीत लिए हैं। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके करोड़पति बनने की यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के हरीश आर्य की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति

Diwan Singh Adhikari Dream11
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक दीवान सिंह अधिकारी दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं। उन्होंने शुक्रवार को खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में dream11 में मात्र 39 रुपए लगाकर अपनी टीम बनाई थी। उन्होंने अपनी टीम में मोइन अली को कप्तान जबकि ए मार्कराम को उपकप्तान बनाया था। बता दें कि दीवान की बनाई इस टीम को 664 अंकों के साथ पहले नंबर की रैंक हासिल हुई। बताते चलें कि वह म‌ई 2022 से ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। शुक्रवार को करीब दो साल बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि दीवान ने एक झटके में दो करोड़ रुपए जीत लिए।
Diwan Singh adhikari dream11 Champawat

यह भी पढ़ें- Prashant Bora Dream11 almora: अल्मोड़ा के प्रशांत बोरा dream11 से बने करोड़पति..

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!