Diwan Singh Dream11 Champawat: बीते दो वर्षों से किस्मत आजमा रहे थे दीवान, अब लगी लाटरी, जीत लिए दो करोड़ रुपए….
Diwan Singh Dream11 Champawat
युवाओं को मालामाल बनाने का ख्वाब दिखाने वाली क्रिकेट फैंटेसी लीग ड्रीम 11, लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने का भी काम कर रही है। खासतौर पर उत्तराखंड के ही अनेकों युवाओं ने इन फेंटेसी लीग पर अपनी किस्मत आजमा कर करोड़पति बनने का सफर तय किया है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां बाराकोट ब्लॉक के एक युवा की किस्मत चमक गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं रैगांव के रहने वाले दीवान सिंह अधिकारी की, जो शुक्रवार को खेलें गए चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 पर बनाकर दो करोड़ रुपए जीत लिए हैं। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके करोड़पति बनने की यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
Diwan Singh Adhikari Dream11
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक दीवान सिंह अधिकारी दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं। उन्होंने शुक्रवार को खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में dream11 में मात्र 39 रुपए लगाकर अपनी टीम बनाई थी। उन्होंने अपनी टीम में मोइन अली को कप्तान जबकि ए मार्कराम को उपकप्तान बनाया था। बता दें कि दीवान की बनाई इस टीम को 664 अंकों के साथ पहले नंबर की रैंक हासिल हुई। बताते चलें कि वह मई 2022 से ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। शुक्रवार को करीब दो साल बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि दीवान ने एक झटके में दो करोड़ रुपए जीत लिए।