Garimya Joshi CBSE 10th topper: गरिम्य ने अपनी कड़ी मेहनत से उत्तराखंड के साथ ही देहरादून रीजन भी किया टाॅप, भविष्य में बनना चाहते हैं इंजीनियर…
Garimya Joshi CBSE 10th topper
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई ने सोमवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बात सीबीएसई के देहरादून रीजन की करें तो 12वीं में जहां हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र की रहने वाली सौम्या चौहान ने उत्तराखण्ड के साथ ही समूचे देहरादून रीजन में टाॅपर बनने का मुकाम हासिल किया है वहीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में रुद्रपुर के गरिम्य जोशी उत्तराखण्ड के साथ ही देहरादून रीजन के टाॅपर बने हैं। एमिनीटी पब्लिक स्कूल के छात्र गरिम्य ने 498 अंक यानी 99.6 फीसदी अंक हासिल कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई : सौम्या चौहान बनी देहरादून की सीबीएसई टॉपर हासिल किए 99.4 फीसदी अंक..
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले गरिम्य जोशी, राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के सिंह कालोनी में रहते हैं। एक शिक्षक परिवार से ताल्लुक रखने वाले गरिम्य के पिता ललित मोहन जोशी जहां संजयनगर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं वहीं उनकी मां ज्योति जोशी जनता इंटर कालेज में गणित विषय की शिक्षिका हैं। अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन के बलबूते यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने वाले गरिम्य भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह अभूतपूर्व उपलब्धि उन्होंने प्रतिदिन सात घंटे की पढ़ाई कर हासिल की है। इसी का नतीजा है कि परीक्षा परिणामों में उन्हें जहां गणित, सोशल साइंस व हिंदी विषय में सौ में से सौ अंक हासिल किए हैं वहीं अंग्रेजी व विज्ञान में उन्हें 99-99 अंक मिले हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: रूद्रपुर की अनुष्का ने 99.2% से उत्तीर्ण की 12वीं की परीक्षा , ध्वस्त किए सभी रिकॉर्ड