Shivam Sharma cbse 10th Topper: मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं शिवम, भविष्य में बनना चाहते हैं आईएएस…
Shivam Sharma cbse 10th Topper
बीते सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में राज्य के अनेकों नौनिहालों ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। जिनसे हम आपको लगातार रूबरू करा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने दसवीं में प्रदेश का दूसरा टापर बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के कांडई गांव के रहने वाले शिवम शर्मा की, जो सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के परिणामों में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर उत्तराखंड के दूसरे टापर बने हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के गरिम्य जोशी बने देहरादून रीजन में 10वीं के टाॅपर 498 अंकों से बढ़ाया प्रदेश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले शिवम शर्मा वर्तमान में अपनी मां के साथ राज्य के चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र में रहते हैं। उनकी मां सीमा शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांवली गैरसैंण में बतौर शिक्षिका तैनात हैं जबकि उनके पिता रोहिन शर्मा पंजाब में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। बता दें कि श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल गैरसैंण के छात्र शिवम, 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर अपने स्कूल के साथ ही चमोली जिले के टापर भी बने हैं। विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शिवम भविष्य में सिविल सेवा की तैयारी कर आईएएस बनना चाहते हैं। शिवम ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई : सौम्या चौहान बनी देहरादून की सीबीएसई टॉपर हासिल किए 99.4 फीसदी अंक..