Roorkee News Today: सहारनपुर – मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर बदमाशों ने दो ट्रेनों को रोककर किया लूटपाट का प्रयास, मिट्टी के टीले बनाकर रोके चलती ट्रेनों के पहिए……….
Roorkee News Today
राज्य में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद होते जा रहे हैं इसकी बानगी हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र से आ रही इस खबर से आसानी से लगाया जा सकता है जहां सहारनपुर से मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर बीते शुक्रवार की तड़के करीब 3:30 बजे बदमाशों ने रेलवे लाइन के सिग्नल पर गीली मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोककर उसमें लूटपाट का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में आसमां भी उगल रहा आग, पारा पहुंचा 41 पार, जानें कब तक मिल सकती है राहत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर- मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर शुक्रवार की तड़के करीब 3: 30 बजे बदमाशों ने रेलवे लाइन के सिग्नल पर गीली मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोककर उसमें लूटपाट का प्रयास किया। इसके पश्चात बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर यात्रियों के साथ छीना झपटी कर ट्रेन पर पथराव भी किया और बाद में बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गए। बता दें जैसे ही इस मामले की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को मिली तो वह मौके पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और समाचार लिखे जाने तक अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए थे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि दोनों ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया है जिसके चलते इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : होटल का गिरा गेट, दो बच्चे दबे, एक की मौत मचा हड़कंप….
जीआरपी पुलिस द्वारा बताया गया कि बीते शुक्रवार की प्रात चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही 04518 गोरखपुर- चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन लक्सर के निकट हड़वाहा पुल के सिग्नल में गड़बड़ी की वजह से रुक गई। तभी ट्रेन के रुकते ही रेलवे ट्रैक पर खड़े बदमाश ट्रेन के डिब्बे में चढ़ गए और इसके साथ ही उन्होंने ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी लेकिन इसी बीच इसकी जानकारी गाड़ी के पायलट को लग गई और उसने ट्रेन को चला दिया। दरअसल गोरखपुर- चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के साथ हुई छीना झपटी की घटना की जानकारी एक यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर दी। जिसके चलते रेलवे विभाग हरकत में आ गया और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की लेकिन ट्रेन के चलने के बाद उन्होंने उस ट्रेन पर पथराव करना शुरू किया हालांकि इस ट्रेन में मौजूद किसी भी यात्री ने अभी तक उच्च अधिकारियों को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।