Pauri garhwal accident today: पौड़ी के तिमलीसैड़ से कोटद्वार की तरफ जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोग घायल, मची चीख पुकार……….
Pauri garhwal accident today: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों की अब एक भारी बाढ़ आ चुकी जो थमने का नाम नही ले रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब लोग किसी भयावह हादसे को भूलने का प्रयास करते है तभी अगले दिन एक और नया हादसा घटित हो जाता है जो लोगों के मन में एक भय बना लेता है। ऐसा ही एक और हादसा आज फिर से रविवार की सुबह पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में घटित हुआ है जहां पर एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
यह भी पढ़ें- रूद्रप्रयाग हादसे में खटीमा की निकिता भट्ट ने भी गंवाई जिंदगी, खबर सुनते ही बेसुध हुए परिजन
Satpuli Tata Sumo Accident
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह वाहन संख्या uk15TA 0713 पौड़ी के तिमलीसैड़ से कोटद्वार की तरफ जा रहा था जिसमें चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे। ये सभी लोग कसानी बीरोंखाल के रहने वाले है जो पूजा में शामिल होने के लिए कोटद्वार जा रहे थे लेकिन जैसे ही टाटा सूमो पौड़ी के सतपुली कुल्हाड़ बैंड के पास पहुँचा तो अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसके चलते सभी 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सतपुली थाने में इसकी सूचना दी। सूचना पर तत्काल लैंसडाउन से अतिरिक्त फोर्स और एसडीआरएफ की टीम घायलों की मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने सभी को खाई से बाहर निकाला जिसके पश्चात सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र हंस अस्पताल भेजा गया है जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- रूद्रप्रयाग हादसे में उत्तराखण्ड के भी दो युवा शामिल, 14 पहुंची मृतकों की संख्या देखिए सूची….
घायलों की सूची:-
- ० कीर्ति रावत उम्र 26 वर्ष,
- ० भगवती देवी उम्र 43 वर्ष
- ० रश्मि रावत 24 वर्ष
- ० सरोजनी देवी उम्र 43 वर्ष,
- ० अनीता देवी उम्र 40 वर्ष
- ० सूरजपाल सिंह रावत
- ० राधा देवी
- ० संजय
- ० सूरज गुसाई
- ० कलावती देवी
सभी निवासी ग्राम कसानी, ब्लॉक बीरोखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा वनाग्नि: AC में आराम फरमा रहे मंत्री, मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने वाला भी कोई नहीं