Rishikesh badrinath Highway signature bridge: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा में बन रहा है प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, निर्माण के दौरान दूसरी बार हुआ हादसा…
Rishikesh badrinath Highway signature bridge: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां नरकोटा में निर्माणाधीन प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज टूट गया है। बताया गया है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का एक तरफ का ढांचा पूरी तरह ढह गया। वो तो गनीमत रही कि घटना के वक्त इस ब्रिज के आसपास कोई काम चालू नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था, जिसका परिणाम काफी भयावह होता। विदित हो कि इससे पहले दो वर्ष पूर्व 2022 जुलाई में भी इस ब्रिज की शटरिंग ध्वस्त हो गई थी, उस समय घटित हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी। आपको बता दें कि 110 मीटर लम्बे इस सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण आरसीसी कम्पनी द्वारा किया जा रहा है जिसकी लागत 76 करोड़ रूपए बताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर बन रहा है 110 मीटर सिग्नेचर ब्रिज, यातायात होगा बेहद सुगम
Uttarakhand signature bridge: बता दें कि ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रूद्रप्रयाग जिले के नरकोटा में 110 मीटर लम्बे सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में इस ब्रिज का ऊपरी फ्रेम तैयार किया जा रहा था। बताया गया है कि गुरुवार शाम अचानक इस सिग्नेचर ब्रिज का रुद्रप्रयाग की तरफ वाला टॉवर ढह गया, जिससे फ्रेम भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। अभी तक टॉवर और फ्रेम के ध्वस्त होने का कारण अधिक वजन बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में भारी भूस्खलन , सड़क पर आया मलवा, हाईवे बंद, फंसे सैकड़ों यात्री